साथी हमारा कौन बनेगा Sathi Hamara kon Banega

Sathi Hamara kon Banega

साथी हमारा कौन बनेगा 

तुम नहीं सुनोगे कौन सुनेगा

तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा

आ गया दर पे तेरे सुनाई हो जाये

जिंदगी से दुखो की विदाई हो जाये

एक नजर कृपा की डालो मानुगा अहसान 

संकट हमारा कैसे टलेगा

तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा

सुना है हमने सभी से खिवैया एक ही है

घूम लो सारी दुनिया शिव भोला एक ही है

अबकी अबकी पार लगा दो मानूंगा

एहसान तेरा मानूंगा एहसान,

हम को किनारा कैसे मिलेगा,

तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा

पानी है सर से ऊपर मुसीबत अड़ गयी है

आज हमको तुम्हारी ज़रूरत पड़ गयी है

अपने हाथ से हाथ पकड़ लो मानूंगा

साथ हमारे कौन चलेगा

तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा

पाप की गठड़ी सर पर लाढ कर में लाया

बोझ कुछ हल्का कर दे उठाने ना पाया

फर्ज की रह बता संजू हो जाये कल्याण

इसमें तुम्हारा कुछ ना घटेगा

तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *