Attitude Shayari in Hindi ऐटिटूड शायरी
Attitude Shayari In Hindi | ऐटिटूड शायरी | Besy Attitude shayari | Attitude Shayari 2 Lines | here Our Best collection of Attitude shayari In Hindi With Images Download For whatsapp fb and instagram. अगर आप गूगल पर ऐटिटूड शायरी सर्च कर रहें है तो एक बार हमारी वेबसाइट पे जरूर देखें, दोस्तों के सामने अपना शान और attitude दिखाने के लिए हमने सबसे बेस्ट ऐटिटूड शायरी पब्लिश्ड की है जिसे आप अपने इंस्टाग्राम और Whatsapp में लगाकर अपना ऐटिटूड दिखा सकते हैं .
Table of Contents
ऐटिटूड शायरी
कहाँ वाकिफ हैं लोग, मेरी आदतो से, रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.
मिल जाए आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है, जिद तो उसकी है जो मुक़द्दर में नहीं है।
शौंक से नहीं किया कोई गुनाह लोग हर बार औंकात पुछ रहे थे.
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों ना जाने कितने मशहूर हो गये, मुझे बदनाम करते करते
हम जैसे बुरे लोगों मे एक खूबी हैं हम बुरे वक़्त में काम आते हैं
किसी कीदुनिया से कोई मतलब नही खुद के दुनिया के राजा है हम !
DP तो बस दिखाने के लिए है वरना, आफत मचाने के लिए तो मेरा नाम ही काफी है.
फर्क नहीं पड़ता मुझे के दुनिया क्या कहती है, मैं जैसे हूँ अपनी नज़र में ग्रेट हूँ .
attitude shayari 2 line
मेरे पीठ पीछे बुराई करने वालों से यही कहना है, इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता.
जब तक शांत हूं शोर कर लो, जब मेरा वक्त आएगा सांस भी नहीं ले पाओगे।
कोई नहीं है टक्कर का आज की तारीख में इस लिए शब्द कम पड़ जाते हैं हमारी तारीफ में
जिस चीज का तुम्हे खौफ है उस चीज का हमें शौक है
वक़्त ने सीखा दी हमे होशियारी वरना हम भी मासूमियत की हद तक मासूम थे।
लोग क़दर तभी करते हैं जब उन्हें मुँह लगाना छोड़ दो.
हाँ मैं बुरा हु मानता हु और तुम कितने अच्छे हो अच्छी तरह जनता हु.
अपनी जिंदगी के दो ही असूल है. जो जले उसे जलाओ, और जो ज्यादा बोले, उसे हवेली पर बुलाओ।
हमें शादी का कोई शौक नहीं है कसम से, ये तो आने वाले बच्चों की ज़िद है की मम्मी चाहिए |
दोस्तों थोड़ी इज्ज़त किया करो हमारी, वरना गर्लफ्रेंड पटा लेंगे तुम्हारी
खेल ख़ामोशी का है खतरनाक तो होगा ही।
अपुन का स्टाइल कुछ अलग है, सबको Attitude का शौक है,और मुझे ऐटिटूड तोड़ने का
तेवर और जेवर सम्हाल के रखने की चीज है, यूँ बात बात में हर किसी को दिखाये नहीं जाते |
खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते हैं.
हम Entry लेट करते है,पर जहा भी करते है Faadu करते है.
मैं इतनी कामयाबी हासिल करूँगा की, तुझे माफी माँगने के लिए भी लाईन में खड़ा होना पड़ेगा |
शिकवा तकदीर का ना शिकायत अच्छी, खुदा जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी |
जब आप किसी लड़की को बदल नहीं सकते तो बदल दो साली को
वो मंजिल ही बदनसीब थी जो हमे पा न सकी वरना जीत की क्या औकात जो हमे ठुकरा दे |
चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी, उसके लिए हम है अकेले ही काफी
बात उन्हीं की होती है, जिनमें कोई बात होती है.
शांखो से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही, आँधियो से कह दो कि अपनी औकात में रहें.
मौन हूं मौन ही रहने दो बोलने लगा तो कितने ही चेहरे बेनकाब हो जाएंगे
कुछ लोग सब कुछ सीख जाते है बस तमीज नहीं सीख पाते
कागजो पर तो अदालते चलती है हम तो रॉयल छोरे है फैसला on the spot करते है.
शौक पूरे करो जिंदगी तो, एक दिन खुद पूरी हो जाएगी
boy attitude shayari
हमारे कद के बराबर ना आ सके जो लोग, हमारे पैरों के निचे खुदाई करने लगे
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले तो आज भी जिन्दा है,
मेरे मुँह लगोगे तो जलकर राख हो जाओगे क्योकि लोगों कि नज़र में मैं, बहुत बदनाम हुं
मिज़ाज जिनके दुनियाँ में अजब होते है, चर्चे महफ़िलों में उन्ही के ग़जब होते है
गलत हम करते नहीं और किसी के बाप से डरते नहीं
जिन्दगी जाने कहा थम जाये, कर ले महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जाये
ज़हा से तेरी बादशाही खत्म होंती है, वहा से मेरा राज शुरू होता है.
ज़माना जलेगा हम और जलायेंगें मेरे पहले बहुत दुसमन थे हम और बनायेगे.
तेवर न दिखाओ तो लोग आँख दिखाने लगते हैं जनाब.
मुझे अपनी हद में रहना पसंद है, लोग इसे मेरा गुरुर समझते हैं
लोगो के ब्लड गुप मे + ओर – आता हे ओर हमारे ब्लड गुप मे ऐटिटूड आता है ।
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है, हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है।
गले में सोना. टेशन में रोना, प्यार में गम और तेरे ग्रुप में हम , फेमस हैं यार
हरकत बदल लें बेटा वरना मैं हालत बदल दूँगा
ऐसा कोई शहर नहीं जहां अपना कहर नहीं.
मैं कुछ खास तो नही हुँ लेकिन, मेरे जैसे लोग कम है
अजीब किस्सा है जिन्दगी का,अजनबी हाल पूछ रहे हैं और अपनो को खबर तक नहीं।
अब एक ही काम होगा हमारा नाम और दुश्मनों का तमाम काम होगा
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है, हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते हैं.
तुम जीत की ख़ुशी मनाओ हमें नाज है हमारी हार पर
मेरे पास गोपीयाँ तो बहुत है, पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा कहीलगता ही नही
हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है, धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता
instagram post attitude shayari
सुनो जान जैसे बंदूक के लिऐ बुलेट जरूरी है वैसे मेरी लिये☺ तू जरूरी है मेरी जान .
कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें साला कोई निकाल के तो देखे
जब से भाईगिरी शुरू की हैं, तब से लडकियों की लाइन लगनी सुरु हो गई हैं.
इंतज़ार कर वक़्त का, हिसाब होगा हर ज़ख्म का
मामला चाहे प्यार का हो या दुश्मनी का. जीत हमेशा हमारी होती है
बातें मैं बहुत करता हूँ, मगर बहुत कम लोगो से.
शांत हम समन्दर जैसे गुस्सा हमारा सुनामी है इसी तेवर के चक्कर में दुनिया हमारी दीवानी है।
कुछ इस तरह बूनुगा अपनी तकदीर के धागे अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे
हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ, बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं
मैं सबको यूँ जलाने आया हूँ, तू सिर्फ मेरी है ये बताने आया हूँ
किस्मत और सुबह की नीद कभी समय पर नहीं खुलती !
जो था वो रहा नहीं जो हूँ वो किसी को पता नहीं.
अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को, जो था वो मैं रहा नहीं, जो हूँ वो किसी को पतानहीं!
बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।
परिणाम की चिंता हम नही करते घाव एक ही करेंगे पर सटीक करेंगे.
चुप रहता हूँ इसी में तेरी भलाई है, मेरी एक दहाड़ से तेरे जैसों की पेंट गीली हो जाती है
मैं तो बस एक मामूली सा सवाल हूँ साहब, और लोग कहते हैं तेरा कोई जवाब नहीं।
माना की तू शेर है पर ज्यादा उछल मत, हम भी शिकारी हैं, ठोंक देंगे
किसी की दुनिया से कोई मतलब नही खुद के दुनिया के राजा है हम
हमारी हरकत देख कर हमे खराब ना कहो हम जो सच में खराब होते तो तुम जैसो के बाप होते
आदत मुस्कुराने की बनाईये जनाब रुठती तो हसीनाऐ हैं
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं, समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं
खुद पुकारेगी मंजिल तो ठहर जाऊंगा वरना मुसाफिर खुद्दार हूं यूँ हीगुजर जाऊंगा.
हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं लोग बस अंदाजा लगा सकते हैं
शौक तो अपने भी निराले थे,हमने आसतीन मे साँप पाले थे
दर्द की भी अपनी एक अदा है ये तो सहने वालों पर ही फ़िदा है।
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ, आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ.
सीने पे तीर खाके भी अगर कोई मुस्कुरा दे तो निशाना लाख अच्छा हो मगर बेकार जाता है.
जो आँखे पढ़ ले उसी को दोस्त मानना साहब, वरना चेहरे तो रोज दुश्मन भी देखते हैं !
अच्छा हुआ पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है अब बराबरी की लडाई होगी
घर पे तो हमेशा रहते हो कभी औकात में भी रह लिया करो.
शान्त बैठा हूँ बदनामी के डर से जिस दिन मूड घूम गया ऊठा ले जाउंगा घर से
एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार, वो जो लोग मुझे मशवरे देतें हैं हजार.
जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है जो बेहतरीन होते है उनके नाम पर इनाम होता है !
फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते स्माइल तोह बहुत दूर की बात है पगली
मेरे बारे में सोचा करो, तुम्हारी सोच में इजाफा होगा
जुबान नही दिमाग चलाता हूँ जलने वालो को और जलाता हूँ.
लड़की की स्माइल और कुत्ते की खामोसी पर कभी भरोसा मत करना
हम जैसे लोग कीमत से नही किस्मत से मिला करते हैं।
औकात की बात मत कर पगली हम तो Autograph देने के लीए 2-3 आदमी रखते है.
जहां तुम्हारी पहचान है वहां हमारा नाम ही काफी है
क्या खाक मजा है जीने में, जब तक आग न लगे दुश्मन के सीने में
सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी, दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था
जैसे हो वैसे ही रहा करो क्योंकि, Original की कीमत Copy से जयादा होती है |
शुरुआत से देखने का शोख है हमे! चाहे वो फिल्म हो या दुश्मन की बर्बादी
ख्वाहिश भले ही छोटी सी हो लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए
डरते तो हम किसि के बाप से भी नही, बस साला ये रेस्पेक्ट नाम की चीज बीच में आती है
अंदाज थोड़ा अलग रखता हूँ शायद इसीलिए मै लोगों को गलत लगता हूँ
अपनी टाइम आएगा इस भरोसे पे मत रहो, क्यूंकि$ अपना टाइम आता नहीं लाना पड़ता है
मुझे शोख है बिना वजह मुस्कुरानेका और लोगो को ऊपर से नीचे तक जलाने का
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त. लोग तेरी बन्दूक से ज्यादा मेरे आँखों से डरते है.
यु तो मिल ही जाएगी मोहब्बत मेरे बाद भी तुम्हें पर चाँद और चिराग में कुछ तो फर्क़ होता है !
जब दुशमन पत्थर मारे तो उसका जवाब फुल से दो,पर वो फुल उसकी कबर पर होना चाहिये.
उम्र मत देखिए जनाब जिगर पूरा सिस्टम तबाह करने का रखते हैं.
हम इतने खूबसुरत तो नही है मगर हाँ,जिसे आँख भर के देख लेउसे उलझन मेँ डाल देते हैं
जो समझते हैं खुद को बादशाह, उन्हें अपने दरबार में नचाएंगे
whatsapp attitude shayari
जिस दिन मैं शराफत छोड़ दूंगा उस दिन सब की अकड़ तोड़ दूंगा
हम भी शरीफों की गिनती में आते हैं अगर कोई उंगली ना करे तो.
हम तूफान की तरह है कुछ भी हो जाए रुकते नही, और किसी के सामने झुकते नही !
हम हम हैं जनाब फिर आप कोई भी हो हमे घंटा फर्क नही पड़ता.
वादा है जिंदगी से कि जब तक जिएंगे ऐटिटूड से जिएंगे.
Rules बनाये सरकार ने, तोड़ दिये तेरे यार ने
वक्त से छीन लायेंगे हम अपने हिस्से की जीत वो दौर ही क्या जो हमारा नही.
अबे तु क्या हमारी बराबरी करेगा हमारी सपने में खींची हुई फ़ोटो भी लोगों की लिए क्रेज बन जाती है
बहुत मुश्किल है मुझे गिराना दोस्त मैंने चलना ही ठोकरों से सीखा है.
जानते हैं लोग हे, मेरी आदतो को रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ.
दुश्मनो तुम्हारी_अकड़ तो में मिटाऊंगा, तुम्हारे ही सामने तुम्हारी बहेनो को पटाऊंगा
तेजाब जैसी है अपनी शख्सियत हम जहाँ से गुज़रते हैं लोग जलना शुरू कर देते हैं.
शराफत की जिंदगी का किस्सा ही खत्म अब जैसी दुनिया वैसे हम
उन्हे भी दहाड़ने का शोक है, जिनकी हरकते कुत्ते जैसी है
हम मरेगें भी तो उस अंदाज से जिस अंदाज में लोग जीने को भी तरसते है
मेरे पास कमीनो की फ़ौज है तभी तो ज़िंदगी में मौज है.
टक्कर की बात करता है, जिस दिन सामना होगा बेटा उस दिन हस्ती मिटा देंगे
किसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों.
अकड़ जिनकी संभाले नहीं सम्भलती, उसे पकड़ के तोडना हमे बड़े अच्छे से आता है
दोस्तों के दिलो में और दुश्मनों की खोपड़ी में रहना आदत है हमारी
अकेले हैं कोई गम नही जहां इज्जत नही वहां हम नही
हम तो नाजुक है पानी के बुलबुले की तरह जरा सा नजरअंदाज करोगे तो ढूंढते रह जाओगे
किस जगह रख दूँ मैं तेरी याद के चराग़ को कि रोशन भी रहूँ और हथेली भी ना जले।
किस्मत और सुबह की नीद, कभी समय पर नहीं खुलती
डरना है तो वो लोग डरे ज़िन्हे चूहो ने पैदा करके शेर का नाम दे रखा है..!
तू मेरे गुनाहों का कैलकुलेशन मत लगाना, किताब तुम्हारी भी ज्यादा साफ नही है
हमे मौत पसंद है गद्दार नहीं और जो वफादार नहीं वो मेरा यार नहीं.
attitude shayari in hindi
हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो क़दर, बैठे रहो तुम अपनी अदायें लिये हुए
हमारा क्या है हम तो बदनाम है ही ज़माने में फ़िक्र तो वो करे जिनके गुनाह परदे में है
अपनी तकदीर तो खुद ही लिखनी पड़ती है, चिट्ठी नहीं है जो किसी और से लिखवा ले
शाख़ों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हम, आँधी से कोई कह दे की औक़ात में रहे !
दहशत आंखों में होनी चाहिए हथियार तो चौकीदार भी रखते हैं
Attitude जो कल था वो आज है, और जिंदगी ऐसे जीता हूँ जैसे Baap का राज है !
देख भाई मुझे समझने के लिए, तेरा समझदार होना जरूरी है।
मेरी कोई बुरी आदत नहीं है बस गुस्सा कण्ट्रोल नहीं होता.
सुन बे लोंडे हम से पंगा और भरी महफ़िल मे दंगा दोनो खतरनाक है
नफरत भी हम हैसियत देख कर करते है, प्यार तो बहुत दूर की बात है.
लोगो से डरना छोड़ दो इज़्ज़त खुदा देता है लोग नहीं
शरीफ अगर सराफत छोड़े दे तो अंजाम अच्छा नहीं होता !
मेरा तो एक ही उसूल है प्यार हद से ज्यादा और नफ़रत उससे भी ज्यादा
बदला लेंगे हर एक अपमान का वक़्त आएगा ऊँची उड़ान का
दुनिया का उसूल है जब तक काम है तेरा नाम है वरना दूर से सलाम है.
रूठने वाला रूठता है तो रूठ जाए, हम मनाने का हुनर अब भूल चुके हैं !
हमसे उलझने से पहले हमारा इतिहास जान लो सीधा चेहरा इतिहास गहरा
वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब, जहाँ इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये.
जो गया उसे जाने दो प्यार ही तो था कहीं और से आने दो.
अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो, बुरा बन गया तो झेलने की औकात नहीं तुम्हारी .
कर लो जितना करना है रुखा-सूखा बर्ताव, हम तो कल भी नवाब थे और आज भी है नवाब.!
मेरी औकात देखने के लिए, तेरी भी औकात होनी जरुरी है
औकात की बात न करो अगर दिखा दी मेने तो वजूद मिट जायेगा तुम्हारा
दोगले लोग मतलबी यार मुंह पे आप पीठ पीछे सांप
आँख से गिरे आसू और नज़रो से गिरे लोग कभी नहीं उठा करते
हम दुनिया से अलग नहीं, हमारी दुनिया ही अलग है।
कर लो नजर अंदाज अपने हिसाब से जब हम करेगे तो बेहिसाब करेगे
चाहने वालों की दुआ और जलने वालों का शुक्रिया.
जो उड़ने का शोंक रखते है, वो गिरने का खौफ नहीं रखते.
जो टूटकर भी मुस्कुरा दे, ऐसा बेशरम इंसान हूं मैं.
घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है
शोर तो आवारा कुत्ते भी मचाते है, पर दहशत हमेशा शेर की रहती है।
दिखावे के शरीफ बनने की आदत नहीं है हमारी, शब्द चाहे जैसे भी हों खुलेआम बोलते हैं।
बेटा खेल बहुत अच्छा खेला तूने लेकिन बंदा गलत चुन लिया
मुझे कमजोर ना समझना, मै सोच समझकर शांत बैठा हूं।
ये वक़्त मेरा है न तुम रोक सकते हो, न टोक सकते हो सिर्फ भोंक सकते हो
गलतफहमी मत पाल तू कि तेरा राज़ है बेटा आकर देख ले कौन किसका बाप है.
मुझे भले ही लाखो देखतें हो, पर जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा।
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो जो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखो.
कमियाँ तो बहुत है मुझमे, पर कोई निकाल कर तो देखे |
जितनी इज्जत दे सकता हूँ उतनी उतार भी सकता हूँ।
तेवर न दिखाओ तो लोग आँख दिखाने लग जाते हैं
facebook attitude shayari
आप अच्छे हैं अच्छे से रहना हम बुरे हैं हमसे दूर ही रहना।
औकात मेंरहना सीख लो, वरना जोहमारी आँख में खटकते है वो शमशान में भटकते हैं।
तुमने पूछा था ना कैसा हूं मैं, कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।
अंदाज़ कुछ अलग ही मेरे सोचने का है, सब को मंज़िल का है शौख मुझे रास्ते का है
सबको लगता था मैं कमजोर हू, इसलिए देखो आज मैं कुछ और हूं.
यूँ न देख नफरत सेमुझे, वही चेहरा है जिसे आपने टूट कर चाहा था !
दिल बड़ा कर पगले, बाते तो सब ही बड़ी बड़ी कर लेते है.
ऐटिटूड दिखना तो बच्चो का काम, हम तो सीधा लोगो को उनकी औकात दिखाते है !
कर लो नजर अंदाज अपने हिसाब से जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेंगे
Attitude उन्हें दिखाता हूँ जिन्हे तमीज समझ नहीं आती
शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है
तमीज में रहना जनाब इज्जत फ्री में दूँगा
खेल ताश का हो या जिंदगी का ,अपना इक्का तब ही दिखानाजब सामने बादशाह हो ।
बस थोड़ा इन्तजार कर लो, किसी का दिल बदलेगा तो किसी के दिन बदलेंगे।
ये तो बड़ा मुझ पर अत्याचार हो गया खामख्वाह मुझे तुझसेप्यार हो गया|
सोच समझकर बात किया करो मेरे हालात ख़राब हैं दिमाग नहीं !
नाम एक दिन में नहीं बनता पर एक दिन जरूर बनता हैं |
तुम जलन बरकरार रखना, हम जलवे बरकरार रखेंगे।
वक़्त के गुलाम वो लोग होते हैं जो दूसरों के लिए काम करते हैं
दुनिया की भीड़ हो तुम्हें मुबारक हम अपना रास्ता खुद बनाते हैं.
जब आप किसी लड़की को बदल नहीं सकते तो बदल दोसाली को |
पगली तू सिर्फ Status देख, प्यार तो अपने आप हो जायेगा
माचिस तो यूं ही बदनाम है, हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं।
मुझे क्या डराएगा मौत कामंज़र हमने तो जन्म ही कातिलो की बस्ती में लिया हैं |
आपका नाम और पहचान चाहे छोटी हो, लेकिन अपनेदम पर होनी चाहिए ।
प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो करलो मुझसे, आप की कसम वही दोगुना होकर मीलेगा
हमसे उलझना कुछ ऐसा है, जैसे बारूद के ढेर पर बैठकर बीड़ी पीना
जहाँ कोशिशों का कद बड़ा होता है, वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है
सुनो जान, जैसे बंदूक के लिऐ बुलेट जरूरी है, वैसे मेरी लिये तू जरूरी है मेरी जान !
दुश्मनो तुम्हारी अकड़ तो में मिटाऊंगा, तुम्हारे ही सामने तुम्हारी बहेनो को पटाऊंगा !
ख्वाहिश भले ही छोटी सी हो लेकिन, उसे पूरा करने के लिए दिलजिद्दी होना चाहिए !
इज्ज़त और लट्ठ दोनो तैयार रखो जो जिसके लायक हो दे दिया करो।