Barsane Wali Teri Mahima Nyari Lyrics
बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी लिरिक्स
Barsane Wali Teri Mahima Nyari Lyrics
मेरे मन की हर लो बाधा
स्वामिनी श्री राधा
बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी
सबकी दुलारी मेरी प्यारी प्यारी
श्री राधा श्री राधा
मेरे मन की हर लो बाधा
स्वामिनी श्री राधा
मेरे मन की हर लो बाधा
स्वामिनी श्री राधा
मेरे भी तो भाग जगा दो
एक झलक श्यामा दिखला दो
नही मांगू मैं तुमसे ज़्यादा
स्वामिनी श्री राधा
मेरे मन की हर लो बाधा
स्वामिनी श्री राधा
बलिहारी मैं जाऊँ नैनन की
बलिहारी छटा पे मैं होती रहूं
कभी भूलूँ ना मैं नाम तुम्हारा श्री जी
चाहे जाग्रत स्वप्न में सोती रहूं
श्री राधे ही राधे पुकारा करूँ
नित आँखों से अश्रु मैं धोती रहूं
ब्रज रानी तुम्हारे वियोग में मैं
बस यूँ ही निरंतर गाती रहूं
किरपामई श्री राधा रानी
किरपा तुम्हारी हमको पानी
नही मांगू मैं तुमसे ज़्यादा
नही मांगू मैं तुमसे ज़्यादा
स्वामिनी श्री राधा
मेरे मन की हर लो बाधा
स्वामिनी श्री राधा
साधन नही साधना हो तुम
प्रेम से भरी प्रार्थना हो तुम
हन हम गाएँ राधा राधा
स्वामिनी श्री राधा
मेरे मन की हर लो बाधा
स्वामिनी श्री राधा
बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी
सबकी दुलारी मेरी प्यारी प्यारी
श्री राधा श्री राधा
मेरे मन की हर लो बाधा
स्वामिनी श्री राधा
स्वामिनी श्री राधा
स्वामिनी श्री राधा
मेरे मन की हर लो बाधा
स्वामिनी श्री राधा
ओ मेरे कान्हा लिरिक्स
राधे तू बड़ भागिनी कोन तपसिया किन
तीन लोग तारन तरन सो तेरे हाथ हीन
एक ना त्यागे दुनिया दारी वो मीरा केहलाई
दूजी राधा रानी बनके श्याम सलोना पाई
मुझको भी तू अपना ले मन वृंदावन बन जाए
मुझमे तू ही बस जाए और मन तुझमे रम जाए
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल
धड़कन धड़कन राधिका नस नस उड़ती प्रीत
बरसाने में गूँजता मुरली का संगीत
ओ मेरे कान्हा सब जन जापी
तेरो नाम ही सुबहो शाम
जो मन वैरागी ठेहरे कान्हा
उनमे खुद छुप जाएगा
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा
गोरे मुख पे तिल बने दाही करो प्रणाम
मानो चाँद बिछाई के पोढे सालक राम
है दिखता जुगनू जग मग
सूरज चाँद खुद से चमके ऐसे
खुद से चमके ऐसे
हाँ के मिलता कण कण में कान्हा
का दर्शन हर गोपी को जैसे
हर गोपी को जैसे
ओ मेरे कान्हा तेरा सेवक करता
तुझसे ही दरकार ये धरती तुझे घूमे
नभ चूमे है कदम तेरे सरकार
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा
ओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हा
जय जय राधा रमन हरी बोल
जय जय राधा रमन हरी बोल