Dosti Shayari in Hindi with images downloaded
Dosti Shayari in Hindi with images downloaded for Facebook share chat Instagram posts. our website posts unique friendship poetry for valentines day wishes and WhatsApp status. So friends download any Dosti Shayari and share it with your best friends.
मामूली ही थे हम तो किसी कोयले की तरह, मिले दोस्त ऐसे की जिनकी दोस्ती ने हिरा बना दिया
गुनाह करके सजा से डरते है, ज़हर पी के दवा से डरते है, दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे, हम दोस्तों के खफा होने से डरते है.
अपनी दोस्त भी एक अपसरा है, जब भी आती है, जिंदगी को चांद से ज्यादा रोशन कर जाती है।
ना दिन ढंग से गुजरता है, ना रात को नींद आती है, क्या करूँ मैं ऐ दोस्त मेरे, तेरी याद बहुत सताती है…
अपनी जवानी में और रखा ही क्या है मगर, कुछ तस्वीरें दोस्तों की, और बाकी बोतलें शराब की।
मुस्कुराना तो मेरी आदत है दोस्तों, कहीं तुम मुझे खुश समझ कर दुआओं में भूल मत जाना।
दोस्ती ऐसी हो के धड़कन में बस जाए, सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये..!
दोस्ती में ना कोई दिन होता है ना कोई वार होता हैं, दोस्ती वह एहसास है जिसमे बस प्यार होता हैं।
यह चन्द लम्हे जो गुजरे तेरी दोस्ती में, न जाने वह कितने वर्ष काम आयेंगे।
मोहब्बत तो फ़िर भी दिल से हो जाती है, मगर दोस्ती के लिए जिगरा होना चाहिए।
दोस्ती का मोल ना पूछना कभी मुझसे, तुम्हें किसने कहा की पेड़ अपनी छाँव बेचा करते है।
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है..!
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो, वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं..!
किसने कहा कि मै कमाल का हूँ, मुझको तो मेरे प्यारे दोस्तों ने संभाल रखा है।
जहाँ पर दुनिया तुमसे मुँह फेर लेगी, फ़िक्र मत करना वहां तुमको हम मिलेंगे।
दोस्ती में ही ताकत है साहेब.. समर्थ को झुकाने बाकी सुदामा में कहाँ ताकत थी.. श्रीकृष्ण से पैर धुलवाने की..