Dosti Shayari in Hindi with images downloaded
लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे, हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे,जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना, उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे.
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की, दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे.
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे, तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर, ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे.
दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है, दिल ज़मीन का आसमान होता है, बदनसीब वो होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं, क्योंकि दोस्त तो धड़कते दिल की जान होता है.
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में, सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में, एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा, कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में.
हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ, अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ, मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी ऐ दोस्त, हर बार ये ज़िन्दगी तुझ पे कुर्बान कर दूँ.
गुनाह कर के सज़ा से डरते हैं, ज़हर पी के दवा से डरतें हैं , दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें, हम दोस्तों के खफा होने से डरते है.
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी, जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा, उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी.
दोस्ती का फ़र्ज़ हम यूँ अदा करते हैं, दोस्त के नाम पर जान फ़िदा करते हैं, तुम्हे फूल का ज़ख्म भी न आने पाए, अल्लाह से रोज बस ये ही दुआ करते है.
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले.
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से, दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ.
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते, न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में.
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम, तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की.