Dosti Shayari in Hindi with images downloaded
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में, सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में, एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा, कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में.
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे, रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे, जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना, आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे.
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैं, हर वक्त मिलने की फरीयाद करते हैं, हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं, हम निंद में भी आपसे बात करते हैं.
भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर, हम किसी का दिल दुखाया नही करते, आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा, वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते.
हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ, अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ, मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी ऐ दोस्त, हर बार ये ज़िन्दगी तुझ पे कुर्बान कर दूँ.
कुछ वक़्त का इंतज़ार मिला मुझको, पर खुदा से बढकर यार मिला मुझको, न रही तमन्ना किसी जन्नत की मुझे, तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला मुझको.
दोस्ती वो एहसास है जो मिलता नहीं, दोस्ती वो रिश्ता है जो झुकता नहीं, इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे, ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं.