Dosti Shayari in Hindi with images downloaded
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है.
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,ये तो आंखो से बयां होती है,दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है.
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही, दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही, हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं, पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं.
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए, दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए, बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’ ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए.
मेरी दोस्ती के सारे एहसास लेलो, दिल से प्यार के सारे जज़्बात लेलो, नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा, चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हजार लेलो.
हर दोस्त से बात करना फितरत है हमारी, हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी, कोई हमें याद करे या ना करे, लेकिन सबको याद करना आदत है हमारी.
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है, दोस्ती सुख दुख की पहचान होती है, रूठ भी जाए हम तो दिल से मत लगाना, क्योंकि दोस्ती थोड़ी नादान होती है.