Dosti Shayari in Hindi with images downloaded
download Dosti Shayari in Hindi
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर, बाते रह जाती है कहानी बनकर, पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है, कभी मुस्कान तो कभी, आँखों का पानी बनकर.
तू दूर है मुझसे और पास भी है, तेरी कमी का एहसास भी है, दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में, पर तू प्यारा भी है और खास भी है.
रिश्तों की यह दुनिया है निराली, सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी, मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी, अगर आ जाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी.
खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है! अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है! जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त, ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है!
रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है, सितारों की जरूरत आसमान को होती है, आप हमें भूल न जाना, क्योंकी दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है.
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता, कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता, दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं, पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता.
हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता, जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं, पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती, जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं.