Dosti Shayari in Hindi with images downloaded
हर तरफ कोई कीनारा न होगा, गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा, कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की, मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा.
रौशनी के लिए दिया जलता हैं, शमा के लिए परवाना जलता हैं, कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं, और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं.
friends ke liye Dosti Shayari in Hindi
स्ती तो एक झोका हैं हवा का, दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का, औरो के लिए चाहे कुछ भी हो, हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का.
दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं, हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं, कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे, कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं.
ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना, दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना, हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए, इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना.
आप जैसा दोस्त हर एक का ख्वाब होता है, जिंदगी में जिनका एक अलग अंदाज़ होता है, माना कि आसमा पे लाखो है तारे मगर, आप सा दोस्त तारों में भी आफताब होता है.