Dosti Shayari in Hindi with images downloaded
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं, तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं, यूँ तो मिल जाता है हर कोई, मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं.
सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती, न करेंगे किसी से वादा, पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वादा.
Dosti attitude status in Hindi 2 line
बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो, धूप आये तो सरसों पीली न हो, ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि, तेरी याद आये और पलकें गीली न हों.
सितारों के बीच से चुराया है आपको, दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको, इस दिल का ख्याल रखना, क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको.
कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है.