Dosti Shayari in Hindi with images downloaded
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम, दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्त का सहारा है, तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
जो तू चाहे वो तेरा हो,रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो.
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए, बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त, यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.
दील से लिखी बात दील को छू जाती है, ये अक्सर अनकही बात कह जाती है, कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है,और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है.