Emotional Shayari in hindi

 

यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले, एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले, जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी, एक बार आपने कदमबढ़ा के देख ले

 

हमारे जीने का अलग अंदाज़ है एक आंख में आंसू और दूसरे में ख़्वाब है

 

Emotional Shayari in hindi

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से  प्यार करते हो

 

सख़्त रातों में आसान सफ़र लगता है यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है

 

दुश्वार काम था ग़म को समेटना मैं ख़ुद को बांधने में कई बार खुल गया

 

तजुर्बा कहता है मोब्बत से किनारा कर लूं दिल कहता है कि ये तजुर्बा दोबारा कर लूं

 

 ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती

 

वो भी रो देगा उसे हाल सुनाएं कैसे मोम का घर है चराग़ों को जलाएं कैसे

 

यूं तो हमने घूम लिया सारा जहां लेकिन तेरी गली की बात ही कुछ और है

 

Emotional Shayari in hindi

हमदर्दी न करो मुझसे ऐ मेरे हमदर्द दोस्तों वो भी बड़ा हमदर्द था जो दर्द हजारों दे गया

 

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना नज़र ना आऊं हकीकत में अगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।

 

एक खून के रंग ने रंग नहीं बदला वर्ना सारे रिश्ते जहां के बेरंग हो गए

 

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है

 

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी, अपना दिल और जान  आप के नाम कर दी, ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी, बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी नीलाम  कर दी

 

ठंड की रात भी दुशाला ओढ़ रही थी चांदनी का कुहरे के साए में ये चांद की मोहब्बत थी जो पाकीज़ा बनकर धरती पर उतरी थी

 

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,  पर कभी खत्म नही हो सकती

 

यूं तो फरिश्तों ने भी एक फ़रिश्ते का साथ छोड़ दिया अजीब इतेफाक था उसको भी किसी से ‘इश्क़’ हुआ था।

 

राह में संग चलूँ ये न गँवारा उसको, दूर रहकर वो करता है इशारे बहुत, नाम तेरा कभी आने न दिया होंठों पर, यूँ तेरे जिक्र से शेर सँवारे हैं बहुत।

 

सपने से एक दिन बाहर आयेगी वो.. तेरी नींद चैन सब चुरा जायेगी वो.. संभालकर रखना अपना दिल ये दोस्त.. वरना ये भी कभी अपना बना जायेगी वो

 

कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है, पर मैं जब जब उसे देखती हूं, मुझे हर बार होती है

 

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है, उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है

 

सुकून मिलता हैं जब उनसे बात होती है, हजार रातों में वो एक रात होती है, निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ मेरे लिये वही पल पूरी कायनात होती है..

 

गुलाब के फूल को हम कमल बना देते, आपकी एक अदा पर कई गजल बना देते, आप ही हम पर मरती नहीं वरना आपके घर के सामने ताजमहल बना देते।

 

कभी हसा देते हो, कभी रूला देते हो, कभी कभी नींद से जगा देते हो,

 

अब जानेमन तू तो नहीं, शिकवा -ए-गम किससे कहें या चुप हें या रो पड़ें, किस्सा-ए-गम किससे कहें

 

मगर जब भी दिल से याद करते हो, कसम से ज़िदगी का एक पल बढ़ा देते हो.

 

इस बेनाम से रिश्ते को निभा जाओ किसी दिन, जो मिल जाये फुरसत तो पास आओ किसी दिन, मिलता है सभी को सब कुछ ये सुना है, मुझे तो फ़कत तुम ही मिला जाओ किसी दिन.

 

ऐसा कुछ कर कि तेरी आँखों में खो जाऊं, ऐसा कुछ कर कि तेरी बाहों में से जाऊं कर अपनी मोहब्बत का जादू कुछ ऐसा कि में सब भुला कर तेरी हो जाऊं..

 

Emotional love Shayari in hindi

जब ख़ामोस आँखों से बात होती है.. ऐसे ही मोहब्बत की शुरूआत होती है.. तुम्हारे ही ख्यालों में खोया रहते हैं.. पता नहीं कब दिन कब रात होती है..

 

तुझे चाहते हैं बे-इन्तहां, पर चाहना नहीं आता ये कैसी मोहब्बत है, कि हमे कहना नहीं आता. ज़िदगी में आ जाओ हमारी ज़िदगी बन कर.. के तेरे बिन हमें ज़िदा रहना नहीं आता..

 

मेरी सुबह तुम बन के आते हो, सूरज की तुम रोशनी बन के आते हो, होता है एक प्यारा सा एहसास लगता है जैसे मेरी खुशी तुम बन के आते हो..

 

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *