Happy Diwali Shayari

Diwali shayari status download karna hai, Diwali par shayari .दिवाली खुशिओं भरा त्यौहार है इस दिन सबको अपने हिस्से की ख़ुशी की उम्मीद होती है .लेकिन कुछ बदनसीब लोग बिछड़ जाते है अपनों से यां कोई मजबूरी उन्हें अलग कर देती हैं .कई लोग दुनिया की भीड़ में भी अकेले रह जाते हैं .

 आज हम उन सब दोस्तों के लिए साद दिवाली शायरी लिख रहे है जो दिवाली के दिन उदासा बैठे है किसी अपने के इंतज़ार में . और किसी का कोई अपना बहुत प्यारा बहुत दूर चला गया जहा से कोई बापिस नहीं आ सकता, उनक ेलिए भी हमारी वेबसाइट में दिवाली पर दर्द भरी शायरी अपलोड की जा रही जिसे आप अपने व्हाट्सप्प स्टेटस के तोर पर यूज़ कर सकते हैं .

sad diwali shayari photo download
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
दिवाली पर  लव दर्द शायरी 
diwali par dard bhari shayari
हाथों को जला लिया हमने ,
दिवाली को मना लिया हमने
जो थी प्यार की लकीरे हाथ में
आज उन लकीरो को मिटा लिया हमने
दिया जलेगा या बाती या तेल जलेगा
या कोने में मेरा दिल जलेगा
इस दिवाली  न जाने कौन जलेगा
दियों की रौशनी से भी
मेरी रात नहीं हो रही उजाली
तुम बिन बहुत उदास
लग रही है ये दिवाली
लोग दिवाली पर पटाखे जलाते हैं
लेकिन उसने मेरा दिल ही जला दिया
बेवफाई से उसकी जल रहा है
मेरा दिल इसे और न जलाये
कह दो इन दियो से ये यूँ
खुशियों की दिवाली न मनाये
दिवाली शायरी 
आज कुछ कमी सी है तुम बिन
न रंग न रौशनी है तुम बिन
वक़्त अपनी रफ़्तार से चल रहा है
बस धड़कन थमी सी है तुम बिन
हैप्पी  दिवाली
दिया जला के बुझा  दिया हमने
ख़ुशी को अपनी मिटा दिया हमने
जब तुम ही नहीं तो कैसी दिवाली
ये दुनिया को आज बता दिया हमने
काश की इंतजार के इन
नरम लम्हों में आ जाये तू
की तेरे बगैर लगती बड़ी
ही सुनी सुनी सी ये दिवाली हैं
पटाखों की रोशनी से भी
रात नहीं हो रही है मेरी उजाली,
तुम्हारे बिना बड़ी सूनी-सूनी
लग रही है यह दिवाली
judayi diwali shayari hindi for whatsapp instagram
दिवाली में कुछ कमी थी तुम बिन
न रंग न रौशनी थी तुम बिन
आंगन में दिए और
सीने में दिल जल रहा था तुम बिन
जलते दियो की रौशनी से
सजी ये महफ़िल बड़ा सताती है
आपके साथ बनायीं वो
दिवाली मुझे बहुत याद आती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *