Hey Shambu Baba Mere Bholenath Lyrics

Hey Shambu Baba Mere Bholenath Lyrics हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ लिरिक्स

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री

जीवन भी अर्पण कर दूँ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
जग का स्वामी है तू अंतरयामी है तू

मेरे जीवन की अनमिट
कहानी है तू तेरी शक्ति अपार
तेरा पावन है द्वार

तेरी पूजा ही मेरा जीवन आधार
धुल तेरे चरणों की ले कर
जीवन को साकार किया

हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
मन में है कामना और कुछ जानू ना
ज़िन्दगी भर करू तेरी आराधना

सुख की पहचान दे तू मुझे ज्ञान दे
प्रेम सब से करूँ ऐसा वरदान दे
तुने दिया बल निर्बल को,

अज्ञानी को ज्ञान दिया
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *