Janamdin Hai Laddu Gopal Ka Lyrics

जन्मदिन है लड्डू गोपाल का Janamashthmi Bhajan Lyrics

Janamdin Hai Laddu Gopal Ka Lyrics

बाजे यशोदा के अंगना बधाई
आये कन्हाई जी आये कन्हाई

बाजे यशोदा के अंगना बधाई,
आये कन्हाई जी आये कन्हाई

मक्खन वाला केक कटेगा
पूरे वृन्दावन में बटेगा

मक्खन वाला केक कटेगा
पूरे वृन्दावन में बटेगा

जहाँ चरण कान्हा के पडेंगे
पुन्य बढेगा पाप घटेगा

करो स्वागत यशोदा के लाल का
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का

जन्मदिन है लड्डू गोपाल का
ओ हो हो जन्मदिन है लड्डू गोपाल का

चंदा से मुखड़े पे मुस्कान देखो
मुस्कान देखो जी मुस्कान देखो

पलने में ललना की तुम शान देखो
मुस्कान देखो जी मुस्कान देखो

चंदा से मुखड़े पे मुस्कान देखो
पलने में ललना की तुम शान देखो

इक पल में सौ बार ली है बालाएं
कन्हैया में मैया की है जान देखो

कन्हैया में मैया की है जान देखो
शुभ घड़ी है ये दिन है कमल का

जन्मदिन है लड्डू गोपाल का
जन्मदिन है लड्डू गोपाल का

ओ हो हो जन्मदिन है लड्डू गोपाल का
बाजे यशोदा के अंगना बधाई

आये कन्हाई जी आये कन्हाई
आनंद उत्सव है नन्द जी के द्वारे

नन्द जी के द्वारे हाँ नन्द जी के द्वारे
दर्शन कतारों में करते हैं सारे

नन्द जी के द्वारे हाँ नन्द जी के द्वारे
दर्शन कतारों में करते हैं सारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *