Kabhi Roothna Na Mujhse Tu Shyam Sanware

Kabhi Roothna Na Mujhse Tu Shyam Sanware Krishan Bhajan Lyrics कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे मेरी ज़िन्दगी है अब तेरे नाम सांवरे.

Kabhi Roothna Na Mujhse Tu Shyam Sanware

Kabhi Roothna Na Mujhse Tu Shyam Sanware

कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे
मेरी ज़िन्दगी है अब तेरे नाम सांवरे
कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे
मेरी ज़िन्दगी है अब तेरे नाम सांवरे
मेरे सांवरे सवेरा तेरे नाम से

तेरे नाम से ही ज़िन्दगी की श्याम सांवरे
कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे
मेरी ज़िन्दगी है अब तेरे नाम सांवरे

चिंतन हो सदा इस मन में तेरा
चरणों में तेरे मेरा ध्यान रहे
चाहे दुःख में रहू चाहे सुख में रहु
होठो पे सदा तेरा नाम रहे
तेरे नाम से ही मेरी पहचान है

तेरी सेवा में ही कल्याण है
मेरा रोम रोम तेरा करजई है
तेरे कितने गिनाऊ अहसान सांवरे
कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे
मेरी ज़िन्दगी है अब तेरे नाम सांवरे

दिल तुमसे लगाना सीखा है
तुमसे ही सीखा याराना
जीवन को सावरा है तुमने
बदले में में दू क्या नज़राना
मैंने दिल हारा ये भी तेरी प्रीत है

मेरी हार में भी श्याम मेरी जीत है
बस दिल की है यही है एक आरज़ू
तुझे दिल का मेहमान बना लू सांवरे
कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे
मेरी ज़िन्दगी है अब तेरे नाम सांवरे

दुनिया के मैं अब अवगुण क्या देखु
मेरे अवगुण कई हज़ार प्रभु
तुम अवगुण मेरे सब ढक़ लोगे
इतना है मुझे ऐतबार प्रभु

मेरे अवगुणो से नज़रो को फेर लो
अपनी बाहो में प्रभु जी मुझे घेर लो
ऐसी कृपा करो ना इस दास पे

रहे पापो का ना कोई भी निशान सांवरे
कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे
मेरी ज़िन्दगी है अब तेरे नाम सांवरे

मेरे सांवरे सवेरा तेरे नाम से
तेरे नाम से ही ज़िन्दगी की श्याम सांवरे
कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे
मेरी ज़िन्दगी है अब तेरे नाम सांवरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *