Kiss Day Shayari
Kiss Day will be celebrated all over the world including in India on 13 February. On this day lovers kiss their girlfriend and tell her the truth about their love. The truth is that Kish is done to those who are very dear, no matter what the relationship is.
kiss day romantic Shayari photo download, February is the month of all lovers. for their choice, we upload the best kiss day image with Shayari in Hindi. you can download share or send these kiss day pics on WhatsApp Instagram etc.
उनके होठों को देखा,जब एक बात उठी दिल में,वो लफ्ज 💋कितने नशीले होंगे,जो इनसे होकर गुजरते हैं।
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,💖बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं, हद-ए-मोहब्बत पार कर के, आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,जिंदगी जुल्फ नहीं जो 😎फिर सवंर जायेगी,थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी.
होंठों से मैं जाम पीना चाहता हूँ, दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,💖अपना बना ले मुझे मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।
Kiss की कोई भाषा नहीं होती, 💕Kiss की कोई ज़ात नहीं होती, आज कर लो मुझे Kiss, क्यूँकि कर रहा हु, में तुझे बहुत Miss.
आप कुछ कहना न हम कुछ कहेंगे, आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे, 💢एक दुझे को हम अपनी बाँहों में भरेंगे, फिर एक लम्बी वाली मस्त सी किस करेंगे .
प्यार का अफसाना भी है, प्यार का खज़ाना भी है💔,इसलिए चाहते है,आपसे एक kiss, और आज तो माँगने का बहाना भी है.
वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया,वो किस हमारे प्यार की शुरुआत थी,💞हमारा प्यार हमेशा रहेग,बस तुम उसी तरह मुझे किस करती रहना.!
चलो, साथ मिलकर प्यार की वादियां धूम लेते हैं,😵प्यार का इज़हार तो कर लिया, अब एक दूसरे को चूम लेते हैं।
Kiss day shayari collection in hindi.
इक ख़ामोशी सी छा गयी जब देखा 💘तुम्हारी आँखों में, आज किस डे है मौका है दस्तूर भी, आ चूम लून तुम्हारे होंठों को !
हर पल तुझे याद करूँ,हर पल तुझे प्यार करूँ,हर पल तुझे मिस करूँ,💝और आज के दिन तुझे मैं किस करूँ.!
किस करूँ तेरे गुलाबी होठों पर दिल की ये 💜ख्वाहिश है,बात ये मेरी नहीं किस डे की फरमाइश हैं .!
आपके करीब आने को जी करता है,तेरे लव को होठों से छू जाने को जी करता है, 💁सुन तो मेरे बेताब दिल की धड़कन,तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।
इश्क के रंग में डूबी हर शाम हो,मुहब्बत का पैगाम हो,💗मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो !
Shayari on Kiss Day in English
jab yaad tumhari ati hai , to karke ankhe band, 💝tumhe miss karte hain,mulkat to roz hoti nahi, is liye khyalon me hi kiss karte hain.
hothon se tumhen aaj 💋chhu loo is tarah,aur doob ke pyar ke nashe mein tumase ijahaar kar loon,simat jao aaj ki teri banhon mein sanam,aur saaree hasaraten aaj poori kar loon.
tum haseen ho gulab jaisi ho,bahut 💋naajuk ho khvaab jaisi ho,honthon se lagakar pee jaoon tumhen,sar se paanv tak sharaab jaisi ho.
unake hothon ko dekha jab ek baat uthi jahan mein,vo laphj kitane💜 nashile honge jo inase hokar gujarate hain.
kabhee door na jaana😱 tum,main tumhen bahut mis karoonga,agar tum door gayi to, teri yaadon ko hee kis karonga !