Love shayari in Hindi 1500 + लव शायरी
कांटे तो हाथों में चभने ही थे
, फूल जो हमने गुलाब का चुना था
आप और आपकी हर बातें मेरे लिए बहुत खास हैं।
यही शायद प्यार का पहला एहसास हैं..!
न सवाल बनके मिला करो, न जवाब
बनके मिला करो, मेरी ज़िन्दगी मेरा ख्वाब है,
मुझे ख्वाब बनके मिला करो
एक फायदा है तुमसे बात करने का,
थोड़ा ही सही दिल से मुस्कुराता हूँ
करीब तो बहुत हो तुम
मगर सिर्फ मेरे यादों में
कितना “Pyar” है तुमसे ये कहा नहीं 😝
जाता बस इतना जान लो के तुम्हारे बिना
एक पल भी रहा नहीं जाता
तुम्हारे बिना जीना बहुत मुश्किल है और
तुमसे प्यार का इजहार करना भी मुश्किल है
बहुत “Lucky” हूँ मैं क्योंकि आपका
साथ जो मिला है मुझे।
मुझे चाहते होंगे बहुत सारे लोग,😱
लेकिन मुझे “मोहब्बत” सिर्फ मेरी
“Mohabbat” से है.. !
“Mohabbat” का कोई रंग नहीं
फिर भी वो रंगीन है उसके सामने
दुनिया का हर रंग फिकी सी है
प्यार वो नहीं जिसमे जीत या
हार हो असली प्यार वो है
जिसमें मिलने की उम्मीद ना
हो फिर भी उसका इंतज़ार हो।
love quotes hindi romantic
मेरा और उसका कुछ ऐसा रिश्ता है💁
वो मेरी ज़िन्दगी का एक खूबसूरत हिस्सा है
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए
नहीं करता में तेरा जीकर किसी से तेरे बारे में
बात सिर्फ खुदा से होती है
मोहबब्त” कभी “special” लोगो से नहीं होती,
जिनसे मोहब्बत हो जाती है वही लोग
बेहद स्पेकल बन जाते है
लबों तक आ’कर भी जो ज़ुबा पर नही
आता मुहब्बत में सब्र का वो मुक़ाम हो तुम
आज कफन उठा कर आखिरी बार दीदार कर लो
ऐ सनम वो आँखे बदँ हो गई है
रोज तेरा इतंजार किया करती थी
इस☝धरती से उस अंबर
तक दो✌ही चीज मशहूर है
✔एक☝मेरा प्यारऔरदूसरा
उस पगली 💙का यार
सरक गया जब उसके रूख से पर्दा
अचानक,फ़रिश्ते भी कहने लगे की
काश हम भी इन्सान होते
तेरी L♡veLy_L♡veLy_Smile ने
मुझ पे जो_EffecT ☝ किया हे,
मेने सबको_ReJecT ☝ करके
तुझे_SeLecT किया है।
आईने भी तुझे कम ❎पसंद➰ करते है
क्योकि उसे भी पता कि तुझे हम पसंद करते है
मेरा रिएक्शन पाने के लिये ,
तेरा DP बदलना भी तो इश्क ही है .
मैं गलती_करूँ ☝ तब भी
मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये ☝ जो
मेरा हर नखरा_उठाले ।
शायद नई नई मोहब्बत हुई थी
💆वो लड़का मुस्कुराता बहोत था !
😎 राज इतना सा था,
चर्चा दुनियाभर में हो गया पहले इश्क़
फिर धोखा फिर बेवफाई बड़ी तरकीब
से एक शख्स ने तबाह किया “
अरसे बाद मोहब्बत फिर से होने वाली थी😆
खुदा का शुक्र था वो लड़की बेनाम निकली
रात दर्द-ए-ज़िगर पे पत्थर बन बैठी है !😍
उस शख्स से मोहब्बत तो बहुत थी
जिस शख्स को हमारा पता तक मालूम ना था !
कभी छुऊँ तुझे ओस की बूंदों की तरह !
के खिल जाती है कलिया छुवन से उसके !!
काश ये दिल बेजान होता,
ना किसी के आने से धडकता
ना किसी के जाने पर तडपता
काश कोई ऐसी भी हवा चले कौन
किसका हमको भी पता चले…
कैद में गुज़र गयी जो
ज़िन्दगी बड़े काम की थी..
पर मैं क्या करता कि
ज़ंज़ीर तेरे नाम की थी.
तेरे ज़िक्र के बिना. कैसे इश्क़
की कहानी लिखूँ तुझे
जान लिखूँ वफा लिखूँ.
या कि अपनी जिन्दगानी लिखूँ
मोहब्बत नाम है जिसका
वो ऐसी क़ैद है
यारों,कि उम्रें बीत जाती हैं
सजा पूरी नहीं होती।
बड़ी जोर से हँसा मैं मुद्दतों के बाद_आज
फ़िर किसी ने कहा मेरा ऐतबार कीजिये…
तेरे बिना कुछ ऐसे जिये जा रहा हूं💓
में जैसे कोई गुनाह किये जा रहा हूँ मै
love shayari 2 line
मुद्दत बाद जब उसने मेरी खामोश
आँखें देखी तो ये कहकर फिर रुला गया
कि लगता है अब settle गए हो.
अपने प्यार को देख कर अक्सर ये
एहसास होता है,जो तक़दीर में
नहीं होता वही इंसान ख़ास होता है!
अकेला हो गया हूँ, इस ज़माने में..
इसीलिए डरता हूँ, सच बताने में..!
ग़म छुपाने की जरूरत, अब नहीं पड़ती.
क्योंकि माहिर हो गया हूँ मुस्कुराने में…
यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती,
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं..
यूँ तो बहुत से काम थे हमें
करने को जिंदगी में,
मगर हमने तेरी चाहत को
हर बात से बढ़कर माना
love shayari 2023
मिला_था ☝ #कुदरत से एक ही दिल,
❤ जो तुझे दे दिया,*अगर हजारों_मिलते ❤
तो भी तुझ पे ही कुर्बान कर देता
देर ⏳से ही सही ✔कुछ तो बनो
क्यू 樂की लोग वक़्त के साथ
खेरियत नही❌ हैसियत पूछते हे
इतनी जगह तो बना ली
होगी मैंने तुम्हारे दिल में,
की कल को मैं मर भी
जाऊँ तो याद करोगे न