Love shayari in Hindi 1500 + लव शायरी
★जिन☝ लोगो ✌ की _आँखे बात ❤
बात पर भीग जाया _करती है,
,वो ☝दिल के कमजोर नहीं,❌,
बल्कि दिल के सच्चे _होते है
कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
❤ कभी हम नाराज हुए तो तुम गले लगा लेना ☝
हम तुम प्यार की गाँठ में
कुछ यु बँध जाए
जिसे कोई औऱ क्या ख़ुद ☝
हम भी कभी ना खोल पाए*
मेरे अलावा ☺ किसी और को अपना
महबूब बना कर देख ले ❤तेरी हर
धडकन तुझसे ये खुद कहेगी,
उसकी वफा ❤ मे कुछ और बात थी..
मेरी आँखों मे छुपी उदासी
को महसूस तो कर
हम वह है जो सब को
हँसाकर रात भर रोते है
प्यार में होना हमेशा बेहोशी में होने जैसा है।
इसमें एक सामान्य युवक भगवान या
एक सामान्य युवती देवी जैसी लगती है
love best Shayari
मुझे किसी की ज़रूरत नहीं सिवाय तेरे …
मेरे नज़र को तलाश जिस की बरसों से !
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवाय तेरे …
जो मेरे दिल और मेरी ज़िन्दगी से खेल सके !
किसी को इतनी इजाज़त नहीं सिवाय तेरे ..!!,.
इस बात का एहसास किसी पर न होने देना
के तेरी चाहतों से चलती हैं मेरी सांसें
हमसे एक वादा करो कभी हमें रुलाओगे नहीं
हालात जो भी हों कभी हमें भुलाओगे नहीं
अपनी नज़रों में छुपा कर रखोगे हमें
कभी किसी को दिखाओगे नहीं
जी भर के_ देखूं तुम्हें💔 गर तुमको _गवारा हो
बेताब_ नज़रें💗 मेरी हों, सामने _चेहरा 😍तुम्हारा हो
ऐसा क्या लिखूँ की
तेरे दिल को यकीन हो जाए
क्या ये बताना काफी नहीं
की मेरी ज़िन्दगी हो तुम
पलकों से रास्ते के काटे हटा देंगे
फूल तो क्या हम अपना दिल बिछा देंगे
टूटने ना देंगे अपनी मुहब्बत कभी
बदले में हम खुद को मिटा लेंगे
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उम्र आपको
क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो
मेरी हर नज़र में बसी है तू,
मेरी हर क़लम पे लिखी है तू,
तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरी,
न लिख सकूँ तो वो ख्याल है तू
ज़रा-ज़रा सी बात पर
तकरार करने लगे हो,
लगता है मुझसे और भी
ज्यादा प्यार करने लगे हो
वो पूछ रहे है बार-बार कि हमें हुआ क्या है,
अब कैसे बताए उन्हें कि उन्हीं से प्यार हुआ है…
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये सारी दुनिया फीकी है…
ये गज़ब की रात और ठंडी हवा का आलम,
हम भी ख़ूब सोते अगर आपकी बाहों में होते…
तेरे सिवा कौन रह सकता है मेरे दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में…
love quotes Shayari in Hindi
जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर,
खुले बाल बांधती है,
कसम से एक बार तो जिंदगी
वहीं रुक जाती हैं
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की,
दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहें
बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं,
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा कर कहो, “और कुछ?”
अब दिल कि महफिल मे
ये चर्चा-ए-आम हो गया
आपने नजाकत से झुकाई आँखें
और मेरा काम तमाम हो गया
गर्मी की पहली-पहली बारिश सी तुम
रूह ख़ुश हो जाती है, तुम्हारे आने से…!
सुना है पहली मुहब्बत कभी नहीं भूलती
ये बढ़ती जाती है , दिल का दर्द बनकर
अफ़ीमी आखें शर्बती गाल और शराबी लब,
खुदा ही जाने नशे में तुम हो या तुममें नशा
रात भर करता रहा तेरी तारीफ़ चाँद से,
चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया
heart touching love shayari in hindi
वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है, अब क्या कहूँ
उस नासमझ को,जो अपने बारे में ही पूछती है
मुझे ज्यादा कुछ नहीं, बस मेरी शादी के Card
पर तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए
इश्क सबसे बड़ा सुकून देता है,
अगर सही इंसान से हो तो !
खुदा करे, सलामत रहैं दोनों हमेशा,
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा
मेरी आंखों में ये हद से
ज्यादा और बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।
सब कुछ बदल गया है जिंदगी में,
बस तुम्हे मिस करने की आदत नहीं बदली
इतनी मुहब्बत हो गयी है तुमसे की सांसों से
रिश्ता तो तोड़ सकते हैं पर तुमसे नहीं
पलकों पर रुका है समंदर खुमार का,
कितना प्यारा नशा है तेरे इंतज़ार का
कब आ रहे हो मुलाकात के लिए,
मैंने चाँद को रोका है एक रात के लिए
खुदा करे कभी तो मेरी कोई दूआ कबूल हो,
मै रात को ख़्वाब में देखु तुझे और सुबह
मेरी जिंदगी में तुम शामिल हो.
मत पूछो कैसे गुजरता है, हर पल
तुम्हारे बिना कभी बात करने की
हसरत कभी देखने की तम्मना
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
यूँ ही तुमसे मोहब्बत का इजहार करते हैं,
एक तूं और एक तेरा प्यार, जीने के
लिए इतना ही काफी है मेरे यार
हमने कब तुमसे मुलाक़ात
का वादा चाहा,
हमने तो दूर रह कर भी तुम्हे
हद से ज्यादा चाहा
कुछ तो नशा होगा तेरे इशक में ऐ दिलवर,
सारी आदतें अपनी छोड़ कर तलब तेरी जो लगा बैठे हम
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है
मुझे अपनी तवाही मंजूर है लेकिन तुम्हारा
उदास चेहरा नहीं देखा जाता
सुनो न जिसे लोग जिंदगी कहते हैं,
तेरे बिना उसे क्या कहते हैं
सिर्फ तेरी बातें, सिर्फ तेरी यादें, क्यों
मेरे दिल को तेरे बिना सकूं नहीं आता
best love shayari in hindi
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी. तुमसे बिछड़े तो
फिर मुस्कुरा न सकेंगे
ये दिल बड़ा जालिम है ढूंडता सबको है
देखता सिर्फ आपको है
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
देखो न मेरे लिए तू कितनी जरुरी है
कल तक जो मेरी hansi के लिए जान
दिया करते थे, आज उन्हें मेरे आंसुओं की परवाह नहीं
तेरी याद क्यों आती है पता नहीं, लेकिन
जब भी आती है अच्छा लगता है
सांसों की महक हो यां चेहरे का नूर, चाहत है
आपसे इसमें मेरा क्या कसूर
एक प्यार भरा स्पर्श हजारों
शब्दों से ज्यादा बोलता है
खफा हैं हजूर हमसे,
बोलते तो हैं पर बात नहीं करते
एक छोटी सी बात मान लो
सफर लम्बा है हाथ थाम लो
बस इतनी सी मुहब्बत है मुझे तुमसे,
खुश तुम रहती हो, ख़ुशी मुझे होती है
कोई ख्वाहिश ही नहीं अब स्वर्ण की मुझे,
तुम्हारी यादों में बिखरे बिखरे ही अच्छे लगते हैं
सुबहा हो यां शाम खोई खोई सी रहती हूँ,
ऐ पगले तेरे प्यार ने मुझे दीवाना बना दिया।
Best Love Shayari
हमारी जगह तुम चाहे किसी को भी दे दो,
मगर हम तुम्हारी जघा किसी को नहीं दे सकते
न जाने कैसा ये दस्तूर है इशक का,
दिल हार कर यहाँ दिल जीते जाते हैं
अधूरी चाहतों की बात ही कुछ और है
वो मुहब्बत ही क्या जो मुकम्मल हो जाये
मुझ पर अपना इशक यूँ उधर रहने दे
, बड़ा हसीं है ये क़र्ज़ मुझे अपना कर्ज़दार रहने दे
चाहत की कोई हद नहीं होती हैं सारी
उम्र भी बीत जाएँ, तब भी कोई
मोहब्बत कम नहीं होती हैं
अब तेरे अहसास की खुशबु नसीब है मेरा,
मेरी रग रग में मुहब्बत तेरी,
मेरी हर साँस पे हक़ है तेरा
फूल तो सभी खूबसूरत होते हैं, लेकिन जो
मुझे पसंद आया वो गुलाब हो तुम
चाहत बन गए हो तुम मुहब्बत बन गए हो तुम,
हर साँस में आते जाते हो इबादत बन गए हो तुम
कैसे मैं बताऊ अब क्या है हाल मेरा,
सुबहा उठते ही आ जाता है ख्याल तेरा
जाने क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों में
तुम्हे देखा और देखता ही रह गय
होंठों पे ख़ामोशी आँखों में प्यार है
मेरा दिल तुमसे मिलने को बेक़रार है
आँखों से नींद और दिल का चैन ना
जाने कब कहीं खो जायेगा,
तुम भी कुछ कुछ मुझसे हो जाओगे
जब इश्क तुम्हें हो जायेगा
उदासिया इश्क की पहचान हैं,
मुस्कुरा दिए तो इश्क बुरा मान जाएगा
इश्क़ का दस्तूर ही ऐसा हैं
जो इस को जान लेता हैं
ये उसकी जान लेता हैं!!
इश्क़ हो तो चाहत अपने आप बढ़ जाती हैं,
दिल की बातें होठों तक अपने आप आ जाती हैं
जाने कितने लोग मिले हैं
इस दुनिया के मेले में,
याद तुम्हारी ही आती है
अक्सर बैठे अकेले में
ढूंढ रहा हूँ लेकिन नाकाम हूँ अभी तक,
वो लम्हा जिसमे तूं याद न आया हो
तुम न रख सकोगे मेरा तोहफा संभल कर,
वरना मैं अभी दे दूँ जिस्म से रूह निकल कर
खत में क्या लिखा था ये भूल गया,
लेकिन वो लड़की आज तक याद है
आँखों से हो के गुज़रा,
रूह का रिश्ता बना डाला
किसी की मुस्कराहट ने आखि़र
मुझे आशिक़ बना डाला
दिल के रिश्ते किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाक़ात तो हजारों लोगो से होती है
मिलना न मिलना किस्मत की बात है
लेकिन तेरे साथ बिताए लम्हे बेमिसाल थे
धागा ख़त्म हो गया मन्नतो में तुझे मांग कर,
धड़कने बांध के आया हूँ अबकी बार तेरे नाम पर.
love shayari in hindi 2 lines
लोग नये साल में बहुत कुछ
नया मांगेंगे लेकिन मुझे वही
पुराना तुम्हारा प्यार चाहिए.
दिल में दस्तक़ देती हैं तेरी यादे हर रोज़,
एक वही हैं जो हमसे क़भी खफ़ा नही होती
बिना आवाज़ के रोना रोने से
ज्यादा दर्द देता है
Dosti उसे से करो जो दिल से सच्चा हो
उसे उस से नहीं जो दिखने में अच्छा हो
मेरी मोहब्बत का इतना सा फ़साना है,
सिमटे तो ख़ाक फैले तो ज़माना है,
इंसान जिंदगी के कुछ दर्द दिल में
और कुछ मुस्कान में छुपा लेता है
दिल के पास हूँ, कह कर जाते हो तुम,
बेकरार है नजर तुमसे मिलने को,
फिर क्यों नहीं नजर आते हो तुम
तुम छोड़ दोगे तो भूल जायेंगे, उफ़
उसकी ये बात भुलाई नहीं जाती
जिस तरहा से मैंने तुझे चाहा है कोई
और चाहे तो भूल जाना मुझे
बहुत बहुत थैंक यू मेरी लाइफ में
आकर मेरे मुस्कुराने की वजह बनने के लिए .
याद हमेशा रहेगा ये वक़्त हमको,
क्या खूब तरसे थे एक शख्स के लिए
दिल्लगी होती तो भूल जाते तुम्हे, इश्क किया है
राग राग में बसे हो तुम
तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को,
खुशबू की तरह बिखर जाओ तो कुछ बात बने
जो मिले उसमे काट लेंगे हम, थोड़ी
खुशियां थोड़े आंसू बाँट लेंगे हम
काश तुम हमारे होते, साँस ही रुक जाती
अगर ये लफ्ज़ तुम्हारे होते
कोई मेरा होता जो कहता, मत रोया कर
तेरे रोने से मुझे तकलीफ होती है
अरे जनाब कोई किसी का खास नहीं होता,
लोग तभी याद करते हैं जब टाइम पास नहीं होता
तुमने समझा ही नहीं अल्फ़ाज़ों को,
मैंने हर शिकायत के पीछे लिखा था मुहब्बत है तुमसे
गरीब हूँ चाँद तारे तो नहीं ला सकता तेरे लिए,
इक प्यार भरा दिल लेके मान जाओ
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी सी है,
अब तू ही सोच ले तू मेरे लिए कितनी ज़रूरी है
मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करता है
जो आपको कभी खोना नही चाहता है
इश्क़ में हर लम्हा ख़ुशी का
एहसास बन जाता हैं
दीदार-ए-यार भी ख़ुदा का
दीदार बन जाता हैं
रब ना करे इश्क की कमी किसी को सताये
प्यार उसी से करो जो तुम्हे दिल की हर बात बताये
दुआओं में मांग चुके हैं तुम्हे,
कबूल होने का इंतज़ार जिंदगी भर रहेगा
जिन्दा हो तो जिन्दा नजर आना जरूरी हैं,
इश्क़ करते हो तो जताना जरूरी हैं
रूह से किया गया इश्क लाजवाब होता है।
न तस्वीर की दरकारन मुलाकात की
जिद सिर्फ प्यार ही प्यार होता है
कौन कहता है दूरिओं से मिट जाती है मुहब्बत,
मिलने वाले ख्यालों में भी मिला करते हैं
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे
,तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे
तुम खुश होकर मुस्कुराते हो हम तुम्हे
मुस्कुराता देखकर खुश होते हैं