Love shayari in Hindi 1500 + लव शायरी
जरुरी नहीं इश्क में बाँहों के सहारे
मिलें किसी को जी भर के याद
करना भी इश्क है
तेरे इश्क में कुछ इस तरह मैं नीलम हो
जाऊँ आखिरी हो बोली तेरी
और मैं गुलाम हो जाऊँ
जानते हो ख्वाब क्या होते हैं, वो
दुनिया जहाँ तुम सिर्फ मेरे होते हो
सारी दुनिया रूठ जाने की परवाह नहीं
मुझे बस इक तेरा खामोश रहना
बहुत तकलीफ देता है
मेरी गलती की इतनी बड़ी सजा न दो
जान ले लो मेरी पर मुझसे जुदा न हो
ज़रूरी नहीं जिससे इश्क हो, उसका
इजहार भी हो, दूर से यार
को देखना भी मुहब्बत है
कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे
ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ
diwangi shayari love shayari
नज़ाकत लेके आँखों में वो उनका देखना
तोबा या खुदा हम उन्हें
देखें यां उनका देखना देखें
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती
तन्हाईयाँ कितने हसींन तोहफे दे
जाती है ये अधूरी मोहब्बत
अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें, भूल तो हमारी थी,
जो बिना दिल वालों से ही दिल लगा बैठे
ज़रा सी ज़िंदगी हैअरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान_ बहुत हैं,
दिल के दर्द_सुनाएं तो 😍किसको,
जो दिल के करीब है, वोअनजान बहुत है
असली दिमाग तो उस दिन खराब होता है
जब आपने नाखून काटे हों और 😁उसी
दिन सेलो टेप का किनारा ढूंढना पड़ जाए
दिल मेरा जो अगर रोया न होता,
दो पल की हँसी में 🌷छुपा लेता ग़मों को,
ख़्वाब❤ की हक़ीक़त
को जो संजोया नहीं होता!
हम उम्मीदों की_ दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब 💕मोहब्बत_ में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
लव शायरी 2023
कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं,
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं,
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी,
इसलिए तो_ रुठकर तारे टूट_ जाते हैं.