Maa Sharde Tumhe Aana Hoga Lyrics

Maa Sharde Tumhe Aana Hoga Lyrics माँ शारदा तुम्हे आना होगा

माँ शारदा तुम्हे आना होगा लिरिक्स

माँ शारदा तुम्हे आना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा

मेरे मन मंदिर में मैया आना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
सा रे ग म प ध नि सा मैया मै तो जाणू ना
सात स्वरों को मैया मेरी मै तो पहचानू ना

कीर्तन मैया तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा

तू ही अम्बे तू ही दुर्गा तू ही महाकाली है
भक्तो की मेरी अम्बे मैया करती रखवाली है

ज्योति में तुमको समाना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होगा

तेरे बिना मैया मेरी साधना अधूरी है
सबसे पहले मैया तेरी वंदना जरुरी है

ताल से ताल मिलाना होगा
विणा मधुर बजाना होगा
माँ शारदा तुम्हे आना होगा
विणा मधुर बजाना होग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *