Nain Tere He Kajrare Or Ghungrale Baal Lyrics
नैन तेरे है कजरारे और घुंगराले बाल लिरिक्स Krishana Bhajan Lyrics
Nain Tere He Kajrare Or Ghungrale Baal Lyrics
नैन तेरे है कजरारे और घुंगराले बाल,
रूप तुम्हारा देख के मोहन हाल हुआ बेहाल
अधरों पे तेरे मुरली सोहे राधा रानी साथ है,
वाह वाह क्या बात वाह वाह क्या बात है
रूप तुम्हारा देख के मोहन चाँद सितारे शरमाये
संवारिये से मिलने देखो सभी देवता है आये
भोले बाबा डमरू बजाये ब्रह्मा विष्णु साथ है
वाह वाह क्या बात वाह वाह क्या बात है
कितनी सोहनी कितनी प्यारी तेरी छवि ये लगती है
धरती की सारी उपमा तेरे आगे फीकी लगती है
सभी देवता तुझपर करते फूलो की बरसात है
वाह वाह क्या बात वाह वाह क्या बात है
नंदलाला का दर्शन करने आये भक्त हज़ार है
श्याम कहे मुरलीवाला लुटा रहा भण्डार है
जितना चाहो उतना लूटो कीर्तन की ये रात है
वाह वाह क्या बात वाह वाह क्या बात है
नैन तेरे है कजरारे और घुंगराले बाल,
रूप तुम्हारा देख के मोहन हाल हुआ बेहाल
अधरों पे तेरे मुरली सोहे राधा रानी साथ है
वाह वाह क्या बात वाह वाह क्या बात है