|

Nata Jod Liya Tumse Lyrics

नाता जोड़ लिया तुमसे लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics

Nata Jod Liya Tumse Lyrics

नाता जोड़ लिया, इस जग की माया नगरी से
रिश्ता तोड़ लिया, नाता जोड लिया तुमसे
नाता जोड़ लिया

हाथ में हाथ लिए, साथ चलना बाबा
आस बस तुमसे है, लाज रखना बाबा

दुनिया वाली गलियों से, मुँह ही मोड़ लिया
इस जग की माया नगरी से, रिश्ता तोड़ लिया

नाता जोड लिया तुमसे, नाता जोड़ लिया
कृपा जो हमपे हुई तो ये विश्वास जगा

किया जितना तुमने, करे कोई ना सगा
जीवन का हर फैसला, तुझपे छोड़ दिया

इस जग की माया नगरी से रिश्ता तोड़ लिया
नाता जोड लिया तुमसे, नाता जोड़ लिया

ये रिश्ता तुमसे है, तेरी माया से नही
रिझाया दिल से है, सिर्फ काया से नही

‘राज’ को इतना काफी है, तुमने गौर किया
इस जग की माया नगरी से, रिश्ता तोड़ लिया

नाता जोड लिया तुमसे, नाता जोड़ लिया
नाता जोड़ लिया इस जग की माया नगरी से

रिश्ता तोड़ लिया नाता जोड़ लिया तुमसे
नाता जोड़ लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *