Prabhu Naam Me Kya Bandish Lyrics

प्रभु नाम में क्या बंदिश दिन रात लीजिए लिरिक्स Krishana Bhajan Lyrics

Prabhu Naam Me Kya Bandish Lyrics

प्रभु नाम में क्या बंदिश, दिन रात लीजिए,
ताली बजा बजा कर, ताली बजा बजा कर
शुरुआत कीजिये, प्रभु नाम मे क्या बंदिश
दिन रात लीजिए

औरो के पास जाने से क्या होगा फायदा
चरणों में प्रेम अश्रु की चरणों में प्रेम अश्रु की
बरसात कीजिये ताली बजा बजा कर

ताली बजा बजा कर शुरुआत कीजिये
प्रभु नाम मे क्या बंदिश दिन रात लीजिए
करने से पहले से काम तू, सौ बार दिल से पूछ

हरगिज ना कभी दिल से, हरगिज ना कभी दिल से
कुछ घात कीजिये, ताली बजा बजा कर
ताली बजा बजा कर, शुरुआत कीजिये

प्रभु नाम मे क्या बंदिश, दिन रात लीजिए
मीरा ने पी के दुनिया को, हाला दिखा दिया
प्रभु नाम रस का प्याला, प्रभु नाम रस का प्याला

दिन रात पीजिये, ताली बजा बजा कर
ताली बजा बजा कर शुरुआत कीजिये
प्रभु नाम मे क्या बंदिश, दिन रात लीजिए

मिलने से जिनसे आप पर गन्दा असर पड़े
हरगिज ना ऐसे लोगो से हरगिज ना ऐसे लोगो से
मुलाकात कीजिये, ताली बजा बजा कर

ताली बजा बजा कर शुरुआत कीजिये
प्रभु नाम मे क्या बंदिश दिन रात लीजिए
प्रभु नाम में क्या बंदिश, दिन रात लीजिए

ताली बजा बजा कर ताली बजा बजा कर
शुरुआत कीजिये प्रभु नाम मे क्या बंदिश
दिन रात लीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *