Ram na Milenge Hnauman Ke Bina Lyrics

Ram na Milenge Hnauman Ke Bina Lyrics राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना

राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना

पार ना लगोगे श्री राम के बिना
पार ना लगोगे श्री राम के बिना

राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना

श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
वेदों ने पुराणों ने कह डाला

राम जी का साथी बजरंग बाला
जीये हनुमान नहीं राम के बिना

राम भी रहे ना हनुमान के बिना
जग के जो पालन हारे हैं

उन्हें हनुमान बड़े प्यारे हैं
कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना

रास्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना
जिनका भरोसा वीर हनुमान

उनका बिगड़ता नहीं कोई काम
लक्खा कहे सुनों हनुमान के बिना

कुछ ना मिलेगा गुणगान के बिना
पार ना लगोगे श्री राम के बिना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *