Shyam Teri Bnasi Pukare Radha Naam Lyrics

Shyam Teri Bnasi Pukare Radha Naam Lyrics श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम लिरिक्स

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बंसी, पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम

लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
सांवरे की बंसी को बजने से काम
सांवरे की बंसी को बजने से काम

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
ओ sss जमुना की लहरे बंसीबट की छैय्या

किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैय्या
जमुना की लहरे बंसीबट की छैय्या
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैय्या

श्याम का दिवाना तो सारा बृजधाम
श्याम का दिवाना तो सारा बृजधाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम

सांवरे की बंसी को बजने से काम,
सांवरे की बंसी को बजने से काम

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
ओ ss कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाये

जिसके मन भाए ये उसी के गुण गाये
कौन जाने बांसुरिया किसको बुलाये
जिसके मन भाए वो उसी के गुण गाये

कौन नहीं कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम
राधा का भी श्याम हो तो मीरा का भी श्याम
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

श्याम तेरी बंसी कन्हैया तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम,
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *