Tum Karuna Ke Sagar Ho Prabhu Lyrics

Tum Karuna Ke Sagar Ho Prabh Lyrics तुम करुणा के सागर हो प्रभु

तुम करुणा के सागर हो प्रभु

Tum Karuna Ke Sagar Ho Prabh Lyrics

तुम करुणा के सागर हो प्रभु
मेरी गागर भर दो थके पाँव है
दूर गांव है अब तो किरपा कर दो

तुम करुणा के सागर हो प्रभु
हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे

क्लेश द्वेष से भरा ये मन है, मैला मेरा तन है
तुम कृपाला दीन दयाला, तुमसे ही जीवन है
इस तन मन को उपवन करने, का वरदान वर दो

तुम करुणा के सागर हो प्रभु हरे कृष्णा
हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे

याचक बन कर खड़ा हूँ द्वारे, दोनों हाथ मैं जोड़े
परम पिता तुमको मैं जानू, पिता न बालक छोड़े
दास नारायण करे अर्चना, मेरी पीरा हर दो

तुम करुणा के सागर हो प्रभु हरे कृष्णा
हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *