Tune Itna Diya Mere Sanware भजन लिरिक्स

Tune Itna Diya Mere Sanware भजन लिरिक्स

तूने इतना दिया मेरे सांवरे

अब होता है गुजारा बड़े आराम से

अब होता है गुजारा बड़े आराम से।

इतनी जल्दी बदलने लगे दिन मेरे

मुझको मालूम है काम सब ये तेरे

तेरा अहसान है  मेरे सांवरे

अब होता है गुजारा बड़े आराम से

अब होता है गुजारा बड़े आराम से।

पहले दुखड़ो से जीवन परेशान था

अपनी तक़दीर पर खुद मैं हैरान था

तूने ऐसी कृपा मुझपे की सांवरे,

अब होता है गुजारा बड़े आराम से

अब होता है गुजारा बड़े आराम से।

अब तो जीने का मुझको मजा आ रहा

जबसे किरपा ‘पवन’ श्याम की पा रहा

मौज में है मेरी जिंदगी सांवरे

अब होता है गुजारा बड़े आराम से

अब होता है गुजारा बड़े आराम से।

तूने इतना दिया  मेरे सांवरे

अब होता है गुजारा बड़े आराम से

अब होता है गुजारा बड़े आराम से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *